मप्र में कोरोना के 2579 मरीज बढ़े, कुल संक्रमित 1.05 के पार

2579 Corona patients increase in MP, total infected beyond 1.05
मप्र में कोरोना के 2579 मरीज बढ़े, कुल संक्रमित 1.05 के पार
मप्र में कोरोना के 2579 मरीज बढ़े, कुल संक्रमित 1.05 के पार
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के 2579 मरीज बढ़े
  • कुल संक्रमित 1.05 के पार

भोपाल, 20 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में 2579 मरीज बढ़े हैं और कुल मरीजों की संख्या एक लाख पांच हजार को पार कर गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख पांच हजार 644 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2579 मरीज बढ़े हैं। इंदौर में 393 मरीजों के बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 19 हजार 518 हो गई है। भोपाल में 272 नए मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 874 हो गई है।

राज्य में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। अब तक 1970 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 81 हजार 374 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 300 है।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   20 Sept 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story