ओडिशा में कोरोना के 2,673 नए मामले, 16 नई मौतें

- ओडिशा में कोरोना के 2
- 673 नए मामले
- 16 नई मौतें
भुवनेश्वर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,673 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,38,003 हो गई है। इनमें से 30,610 कोरोनावायरस के सक्रिय मरीज हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
राज्य में 206,400 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 16 मौतें हुई हैं जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 940 हो गई है।
सबसे ज्यादा खोरधा में नए मामले सामने आए। यहां पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए। इसके बाद कटक (214), नुआपाडा (159) और केंद्रापाड़ा (151) का स्थान है।
बालासोर में कोविड-19 से एक दिन में चार मौतें हुई। इसके अलावा खोरधा में 3, कटक में दो मौतें दर्ज की गई हैं।
नए मामलों में 1,554 ऐसे मामले हैं जो क्वारंटीन सेंटर में पाए गए।
एसकेपी
Created On :   6 Oct 2020 3:30 PM IST