ईरान से निकाले गए 275 लोग राजस्थान में सेना के सुविधा केन्द्र पहुंचे

275 people evacuated from Iran reached Army Facilitation Center in Rajasthan
ईरान से निकाले गए 275 लोग राजस्थान में सेना के सुविधा केन्द्र पहुंचे
ईरान से निकाले गए 275 लोग राजस्थान में सेना के सुविधा केन्द्र पहुंचे
हाईलाइट
  • ईरान से निकाले गए 275 लोग राजस्थान में सेना के सुविधा केन्द्र पहुंचे

नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। रविवार को कोरोनोवायरस संकट के चलते ईरान से निकाले गए 275 लोगों का एक जत्था राजस्थान के जोधपुर स्थित सैन्य स्टेशन में स्थापित आर्मी वेलनेस फैसिलिटी में ले जाया गया।

इससे पहले 25 मार्च को ईरान से निकले गए 277 लोग का एक दल जोधपुर आया था।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, प्रक्रिया के अनुसार, नागरिक प्रशासन और सेना की मेडिकल टीमों द्वारा हवाईअड्डों पर इनकी प्रारंभिक जांच की गई। इसके बाद उन्हें जोधपुर के आर्मी वेलनेस फैसिलिटी सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन नमस्ते के एक हिस्से के रूप में सेना में कल्याण सुविधाएं विकसित की हैं। इसमें कोरोना प्रभावित देशों में फंसे लोगों को निकालकर लाए लोगों को भी क्वारैंटाइन अवधि के दौरान जरूरी चिकित्सा और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की सभी सुविधाएं शामिल हैं।

सेना के अधिकारी ने कहा, जोधपुर में पहले निकाले गए 277 लोगों का जत्था आराम से रह रहा है और सेना की मेडिकल टीमों द्वारा उनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।

ईरान उन गंभीर कोरोनोवायरस प्रभावित देशों में से एक है जहां कुल दो हजार से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं।

ईरान के 44 तीर्थयात्रियों को भी 13 मार्च को निकाला गया।

Created On :   29 March 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story