आगरा में 28 नए कोविड मामले, कुल संख्या 2,395 हुई

28 new Kovid cases in Agra, total number 2,395
आगरा में 28 नए कोविड मामले, कुल संख्या 2,395 हुई
आगरा में 28 नए कोविड मामले, कुल संख्या 2,395 हुई

आगरा, 20 अगस्त (आईएएनएस)। ताज शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शहर में बाजार, रेस्तरां और जिम फिर से खुल गए हैं और ट्रैफिक भी बढ़ गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यहां अब तक 104 मौतों के साथ कोरोना मामलों की कुल संख्या 2,395 तक पहुंच गई है। वहीं 155 कंटेनमेंट जोन में सक्रिय मामलों की संख्या 293 हो गई है।

अब तक 1,998 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे रिकवरी दर 83.43 प्रतिशत हो गई है। वहीं कुल 86,409 नमूने परीक्षण के लिए इकट्ठे हो चुके हैं।

पड़ोसी जिलों में भी नए मामले दर्ज हुए। इनमें मथुरा में 36, फिरोजाबाद में 31, कासगंज में 24, एटा में 19 और मैनपुरी में 19 मामले सामने आए।

राज्य का स्वास्थ्य विभाग आगरा के हॉट स्पॉट में रेंडम तरीके से लोगों की जांच कर रहा है। वहीं संभागीय आयुक्त कार्यालय के दो कर्मचारियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   20 Aug 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story