बांग्लादेश में कोरोना के 3009 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 232194 पहुंची

- बांग्लादेश में कोरोना के 3009 नए मामले
- कुल संक्रमितों की संख्या 232194 पहुंची
ढाका, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 3,009 नए मामले सामने आए हैं, और इसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 232,194 हो गई है।
डीजीएचएस की अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,878 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।
बीडीन्यूज24 के रिपोर्ट अनुसार, रिकवरी दर 56.11 प्रतिशत है, जबकि इस दौरान 30 पुरुषों और पांच महिलाओं समेत 35 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश के 82 लैब्स में कुल 14,127 सैंपलों की जांच की गई है। जिनमें 21.30 प्रतिशत पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आकड़े के अनुसार, वैश्विक रूप से 16.74 मिलियन से अधिक लोग घातक कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं, जबकि इस वायरस से 660,428 लोगों की मौत हो गई है।
दिसंबर 2019 में चीन में सबसे पहले कोरोनावायरस की पुष्टि की गई थी, बाद में यह वारस 210 से भी अधिक देशों में फैल गया।
Created On :   29 July 2020 5:31 PM IST