दक्षिण कोरिया में कोरोना के 332 नए मामले दर्ज, कुल संख्या 17002 हुई

332 new cases of corona registered in South Korea, total number 17002
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 332 नए मामले दर्ज, कुल संख्या 17002 हुई
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 332 नए मामले दर्ज, कुल संख्या 17002 हुई

सियोल, अगस्त 22 (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 332 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,002 हो गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यहां लगातार 9 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या तीन अंकों में दर्ज हो रही है। वहीं दो दिन से तो यह संख्या 300 से अधिक है। 8 मार्च के बाद के पांच महीनों में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा।

मामलों में ये बढ़ोतरी सियोल और ग्योंगिगी प्रांत में दो कारणों के चलते हुई। सियोल में सारंग जील चर्च में दी गई सेवाओं और 15 अगस्त को रूढ़िवादी मतदाताओं और राजनेताओं द्वारा मध्य सियोल में आयोजित हुई विशाल रैली ने संक्रमणों को बढ़ा दिया।

नए मामलों में से 127 सियोल के निवासी हैं और 91 ग्योंगिगी प्रांत के रहने वाले लोग हैं।

हालांकि इस दौरान मृत्यु की कोई पुष्टि नहीं हुई। वहीं देश में अब तक 309 मौतें हुईं हैं और यहां की मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत और रिकवरी दर 83.33 प्रतिशत है।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   22 Aug 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story