रिपब्लिकन कन्वेंशन में 4 लोग कोविड -19 पॉजिटिव मिले

4 people found Kovid-19 positive at Republican Convention
रिपब्लिकन कन्वेंशन में 4 लोग कोविड -19 पॉजिटिव मिले
रिपब्लिकन कन्वेंशन में 4 लोग कोविड -19 पॉजिटिव मिले

वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तरी कैरोलाइना में हाल ही में संपन्न हुए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में कम से कम चार लोगों का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेकलेनबर्ग काउंटी पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जो चार लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए उसमें दो संभावित भाग लेने वाले और दो सहायक कर्मचारी हैं।

बयान में कहा गया है, इन लोगों को तुरंत आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही मेकलेनबर्ग काउंटी पब्लिक हेल्थ ने इनके करीबी संपर्क में आए लोगों को भी नोटिस जारी कर क्वारंटीन में रहने के लिए कहा।

बयान में यह भी कहा गया है कि शार्लोट में 4 दिन चलने वाले आरएनसी कार्यक्रम में भाग लेने या इसे सपोर्ट देने के लिए आए लोगों के बीच 792 परीक्षण किए गए थे।

इस समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस को दूसरे कार्यकाल के लिए औपचारिक तौर पर नामांकित करने के लिए 300 लोग आए थे।

मेकलेनबर्ग काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस समारोह में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की कमी को लेकर चिंता भी व्यक्त की थी।

बता दें कि मेकलेनबर्ग काउंटी में लगभग 25 हजार लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। शार्लोट इसी काउंटी का सबसे बड़ा शहर है।

वैसे तो आरएनसी के ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किए गए थे, लेकिन गुरुवार की रात व्हाइट हाउस के साउथ लॉन से ट्रंप के स्वीकृति भाषण में 1,000 से अधिक लोगों की भीड़ थी, जिनमें से अधिकांश मास्क नहीं पहने हुए थे।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   29 Aug 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story