जर्मनी के एक बूचड़खाने में 400 कर्मचारी कोरोना पीड़ित पाए गए

400 workers found corona victims in a slaughterhouse in Germany
जर्मनी के एक बूचड़खाने में 400 कर्मचारी कोरोना पीड़ित पाए गए
जर्मनी के एक बूचड़खाने में 400 कर्मचारी कोरोना पीड़ित पाए गए

बर्लिन, 18 जून (आईएएनएस)। जर्मन स्टेट ऑफ नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के एक बूचड़खाने के कुल 500 कर्मचारियों में से 400 का इस सप्ताह में कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। स्थानीय मीडिया से इसकी जानकारी मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राइडा-विडेनब्रुक शहर में स्थित इस बूचड़खाने को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया गया है।

एआरडी प्रसारण सेवा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 400 अन्य कर्मचारियों के परीक्षणों के नतीजे आना अभी बाकी था।

ताजा प्रकोप के कारण, ग्यूटरस्लोह जिले के सभी स्कूल और डेकेयर सेंटर 29 जून तक बंद रहेंगे। कसाईखाना इसी जिले में है।

जर्मनी में बूचड़खाने कोविड-19 संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बन गए हैं।

मई की शुरूआत में, वेस्ट राइन-वेस्टफेलिया में स्थित वेस्टफ्लेक्सी मीट प्रोसेसिंग प्लांट में 200 से अधिक मामले आए थे।

जर्मनी में 8,851 मौतों के साथ कुल 1,88,604 कोविड-19 मामले सामने आए हैं।

Created On :   18 Jun 2020 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story