ईरान में कोरोना के 4,019 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 483,844 पहुंची

4,019 new cases of corona in Iran, number of infected reached 483,844
ईरान में कोरोना के 4,019 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 483,844 पहुंची
ईरान में कोरोना के 4,019 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 483,844 पहुंची
हाईलाइट
  • ईरान में कोरोना के 4
  • 019 नए मामले
  • संक्रमितों की संख्या 483
  • 844 पहुंची

तेहरान, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 4,019 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे देश में कोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 483,844 हो गई है।

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सादत लारी ने कहा कि ईरान में अब तक कोरोनावायरस से 27,658 लोगों मौत हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस संक्रमण से अब तक 397,109 मरीज उबर चुके हैं।

ईरान में कोरोनावायरस का पहला मामला फरवरी 19 को पाया गया था।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   7 Oct 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story