बिहार में कोरोना के 41,111 मरीज, अब तक 27,844 हुए ठीक

41,111 patients of Corona in Bihar, 27,844 recovered so far
बिहार में कोरोना के 41,111 मरीज, अब तक 27,844 हुए ठीक
बिहार में कोरोना के 41,111 मरीज, अब तक 27,844 हुए ठीक
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना के 41
  • 111 मरीज
  • अब तक 27
  • 844 हुए ठीक

पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को कोविड-19 के फिर 2,192 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,111 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 255 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 2,192 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,111 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,536 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 27,844 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67़ 73 प्रतिशत है।

बिहार में अब तक 4,70,560 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 14,236 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 255 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है, जिससे लोगों की डिमांड बेस्ड जांच की जा सके।

उन्होंने कहा, इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट्स उपलब्ध कराए गए हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कांटैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके।

बिहार में सोमवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 553 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सामने आए 41,111 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 7,067, भागलपुर में 2,280, मुजफ्फरपुर में 1,744, नालंदा में 1,617, सीवान में 1,293, बेगूसराय में 1,441, गया में 1,674, रोहतास में 1,588, सारण में 1,206, नवादा में 1,188, भोजपुर में 1,166, समस्तीपुर में 1,038 तथा पश्चिमी चंपारण में 1,125 मामले हैं।

Created On :   27 July 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story