जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 449 नए मामले, कुल संख्या 28,470

By - Bhaskar Hindi |16 Aug 2020 9:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 449 नए मामले, कुल संख्या 28,470
श्रीनगर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 449 नए मामले सामने आए। इसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,470 हो गई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, नए मामलों में 100 जम्मू संभाग के और 349 कश्मीर संभाग के हैं। कश्मीर संभाग में कोविड-19 से और 15 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गई।
राज्य के कोविड अस्पतालों से रविवार को 267 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ राज्य में वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 20,943 हो गई।
राज्य में 6,985 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 1,594 जम्मू संभाग में और 5,391 कश्मीर संभाग में हैं।
एसजीके
Created On :   16 Aug 2020 9:30 PM IST
Next Story