कुवैत में कोरोना के 475 नए मामले

- कुवैत में कोरोना के 475 नए मामले
कुवैत, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। कुवैत में बुधवार को कोरोनावायरस के नए 475 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 108,743 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोनावायरस से 7 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 639 हो गई है।
इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।
यहां 7,328 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 127 मरीजों की हालत नाजुक है। ऐसे मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिन में 597 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 100,776 हो गई है।
कुवैती सरकार 14 सितंबर को अनलॉक का पांचवां चरण स्थगित कर चुकी है।
पांचवें चरण के दौरान, सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी जानी है। वहीं सभी सामाजिक कार्यक्रमों को भी आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   7 Oct 2020 9:00 PM IST