नोएडा में कोरोना के 500 सक्रिय मरीज, अब तक 13 मौतें

500 active corona patients in Noida, 13 deaths so far
नोएडा में कोरोना के 500 सक्रिय मरीज, अब तक 13 मौतें
नोएडा में कोरोना के 500 सक्रिय मरीज, अब तक 13 मौतें

गौतमबुद्धनगर, 16 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में पिछले तीन दिनों के मुकाबले मंगलवार को कम संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 500 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया, आज जिले में 27 नए मरीज सामने आए। उनमें से 16 लोगों की जांच प्राइवेट लैबों ने की है और 11 मरीजों को सरकारी प्रयोगशालाओं ने पॉजिटिव घोषित किया है।

उन्होंने बताया, इनमें से 18 मरीजों में इनफ्लुएंजा के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सात मरीज दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार पड़े थे। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1038 हो चुकी है। इनमें से 525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Created On :   16 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story