असम में 48 घंटों में कोरोना मामलों में 54 प्रतिशत वृद्धि
गुवाहाटी, 19 मई (आईएएनएस)। असम में पिछले 48 घंटों में कोरोनावयरस संक्रमण के मामलों में 54 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है, और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है। इस दौरान दो मौतें भी हुई हैं।
यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्व सरमा ने दी है।
सरमा के ताजा ट्वीट के अनुसार, मंगलवार देर शाम तक पॉजिटिव मामले बढ़कर 154 हो गए। इसमें सक्रिय मामले 107 हैं, जबकि कुल मौतें चार हैं। इसमें दो मौतें पिछले 48 घंटों में हुई हैं।
पिछले 48 घंटों में सामने आए नए मामलों में सर्वाधिक 27 मामले गुवाहाटी से, जबकि बाकी मामले 10 अन्य जिलों से सामने आए हैं।
सरमा के अनुसार, हाल ही में मुंबई से लौटे एक 71 वर्षीय कैंसर मरीज की गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी को भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
सरमा ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की मौत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात हो गई, जिसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। असम में अबतक पाए गए कुल 154 मामलों में से 41 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और दो मामले दूसरे राज्यों से आए हैं।
Created On :   20 May 2020 12:00 AM IST