उत्तर प्रदेश में 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव

56 prisoners in Uttar Pradesh Corona positive
उत्तर प्रदेश में 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव

बरेली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की दो जेलों में से 56 कैदियों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है।

इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

जिला निगरानी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि केंद्रीय कारागार में 51 कैदी और जिला कारागार में 5 कैदियों को पॉजिटिव पाया गया है।

कुमार ने कहा कि जेल में कोरोनावायरस से कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों का जांच करवाया गया था।

जिले में अब तक कोरोनावायरस के 3,773 मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस से 98 लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच रविवार को बांदा जिला में कोरोनावायरस से एक पत्रकार की मौत हो गई।

52 वर्षीय पत्रकार अंजनी निगम को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार को लखनऊ पीजीआई में रेफर किया गया था।

Created On :   10 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story