इजरायल में कोरोना के 597 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 72815 हुई

597 new corona cases in Israel, total number of cases reached 72815
इजरायल में कोरोना के 597 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 72815 हुई
इजरायल में कोरोना के 597 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 72815 हुई

जेरूसलम, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल में कोरोनावायरस के 597 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72,815 हो गई है।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 28 जून के बाद से कोरोनोवायरस मामलों की यह सबसे कम दैनिक संख्या है, जब 334 मामले दर्ज किए गए थे।

मृतकों की संख्या 526 से बढ़कर 536 हो गई है, जबकि गंभीर हालत वाले रोगियों की संख्या 328 से बढ़कर 342 हो गई है।

575 नए रोगियों के ठीक होने के साथ ठीक होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 45,677 हो गई है।

Created On :   3 Aug 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story