ग्रेटर नोएटा में ओप्पो के 6 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित, कारखाना बंद
नोएडा, 17 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में स्थित चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो की फ्रैक्ट्री में कम से कम छह कर्मचारी घातक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी के विश्वसनीय सूत्रों ने रविवार को आईएएनएस को इसकी सूचना दी।
सूत्रों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित ओप्पो की फैक्ट्री में कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि होने के बाद रविवार को अगले नोटिस तक काम को तुरंत रोक दिया गया।
नाम न बताने की शर्त पर ओप्पो के एक कर्मी ने आईएएनएस को बताया, हमें कारखाने में न आने को कहा गया है, क्योंकि ग्रेटर नोएडा में स्थित हमारी विनिर्माण इकाई में कोविड-19 के छह मामलों की पुष्टि हुई है। कंपनी ने अगली सूचना तक हमें घर पर रहने को कहा है।
ओप्पो के एक अंदरूनी पोस्ट में लिखा गया, कल से काम पर मत आइए। हर कोई कंपनी के अगले नोटिस के इंतजार में है।
आईएएनएस की ओर से इस पर ओप्पो को कुछ सवाल भेजे गए हैं, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।
Created On :   17 May 2020 10:00 PM IST