दक्षिण कोरिया में कोरोना के 61 नए मामले आए

- दक्षिण कोरिया में कोरोना के 61 नए मामले आए
सियोल, 26 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोनावायरस के 61 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां पहली बार दैनिक मामलों की संख्या 100 के नीचे आ गई है। यह देश सियोल क्षेत्र में हुए क्लस्टर संक्रमण से जूझ रहा है।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, अब यहां मामलों की कुल संख्या 23,516 हो गई है।
शनिवार को पहली बार दैनिक संक्रमणों के आंकड़े 100 से कम रहे। इससे पहले शुक्रवार को 114 नए मामले दर्ज किए गए थे।
हाल में हुई मामलों की वृद्धि के पीछे मुख्य रूप से उत्तरी सोल के एक चर्च में क्लस्टर संक्रमण और 27 अगस्त को आयोजित की गई एक सरकार विरोधी रैली को जिम्मेदार ठहराया गया था।
वहीं इस दौरान हुई 4 मौतों के बाद मृत्यु संख्या 399 हो गई है। अब देश में मृत्युदर 1.7 प्रतिशत है।
केडीसीए ने कहा है कि देश ने 3 जनवरी के बाद से अब तक 22,90,345 कोरोनावायरस परीक्षण किए हैं।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   26 Sept 2020 5:02 PM IST