मप्र में कोरोना के 628 नए मरीज

628 new corona patients in MP
मप्र में कोरोना के 628 नए मरीज
मप्र में कोरोना के 628 नए मरीज
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के 628 नए मरीज

भोपाल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटों में 628 नए मरीज सामने आए हैं और इसी अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 29217 हो गई है। बीते 24 घंटों मे सबसे ज्यादा भोपाल में 170 मरीज सामने आए हैं और मरीजों की कुल संख्या 5673 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 73 नए मरीज मिले और कुल संख्या 7058 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटों की अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई और मौत का आंकडा 830 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 306 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल मे अब तक 160 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 20343 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 8044 है।

Created On :   28 July 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story