न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 7 नए मामले

7 new cases of coronavirus in New Zealand
न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 7 नए मामले
न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 7 नए मामले

वेलिंग्टन, 15 अगस्त (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में शनिवार को कोरोवायरस रिपोर्ट में 7 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी नए मामले सामुदायिक प्रसारण से फैले हैं, जिसमें यहां कुल मामलों की संख्या 1,258 हो गई है।

बताया जा रहा है कि छह पहले मामले से ही पॉजिटिव मामलों के संपर्क है, जबकि एक जांच में पाया गया।

मंत्रालय ने कहा कि न्यूजीलैंड में सक्रिय मामलों की संख्या 56 हो गई है, जिसमें 37 मामले हाल ही में हुए सामुदायिक प्रसारण के हैं, जबकि 19 मामलें क्वारंटाइन सेंटर से पाए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पॉजिटिव मामले के संपर्क का पता लगाया जा रहा है, जिसमें से 1090 करीबी संपर्क की पहचान कर ली गई है। शनिवार को 934 करीबी संपर्क को सेल्फ आईसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने कहा, हम शेष करीबी संपर्कों का पता लगा रहे हैं, अगर आपको सूचना देनी हो तो, कृपया कॉल उठाएं या रिवर्ट करें।

शुक्रवार को, प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने ऑकलैंड क्षेत्र में एलर्ट 3 लॉकडाउन और बाकी अन्य जगहों पर एलर्ट 2 घोषित कर 26 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की, जो 12 दिनों तक जारी रहेगा।

मार्च के अंत में न्यूजीलैंड एक महीने के राष्ट्रीय अलर्ट स्तर 4 लॉकडाउन में गया था, जिसके बाद जून में कोरोनावायरस लड़ाई से जितने वाला पहला देश बन गया।

102 दिनों के अंतराल के बाद इस सप्ताह के शुरूआत से ही देश में फिर से कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   15 Aug 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story