ऑस्ट्रेलियाई राज्य में दर्ज स्थानीय रूप से प्रसारित 8 नए मामले

- ऑस्ट्रेलियाई राज्य में दर्ज स्थानीय रूप से प्रसारित 8 नए मामले
सिडनी, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में गुरुवार को स्थानीय रूप से प्रसारित कोरोनोवायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,249 हो गई है।
यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों से इस बात की सूचना मिली है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों से दो अलग-अलग समूहों का निर्माण हुआ है, जिनमें से पांच ज्ञात समूहों में से हैं, जबकि बाकी बचे एक-दूसरे के जानने वालों में से हैं।
बुधवार को राज्य में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से चार बाहर के और तीन स्थानीय शामिल हैं। इसी दिन शाम को जारी अपने एक बयान में एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य विभाग ने 3 अक्टूबर को रात के आठ बजे से साढ़े दस बजे के बीच में मिल्सन पॉइंट के रिपल्स रेस्तरां में जाने वाले लोगों से खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट करने और जांच करवाने की अपील की है और ऐसा इसलिए क्योंकि वायरस से संक्रमित एक इंसान ने इस जगह का दौरा किया था और रपटों के मुताबिक, रेस्तरां में आने-जाने वालों की जानकारी दर्ज नहीं की गई है।
इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकेलियन ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार अनिवार्य स्थानों में क्यूआर कोड स्कैनिंग करने के मामले में शिथिल रही है।
सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने प्रीमियर के बयान के हवाले से कहा, विभिन्न जगहों में कोविड-19 को लेकर अपनाई जाने वाली सुरक्षा योजनाओं के बारे में हर किसी के पास पर्याप्त जानकारी है, लेकिन जब किसी प्रतिष्ठान में अपने दायित्वों का निर्वाहन सही से नहीं किया जाता, तो यह निराशाजनक है।
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में 897 मौतों के साथ कोरोनावायरस के कुल 27,182 मामले सामने आए हैं।
विक्टोरिया राज्य वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां संक्रमितों की संख्या 20,237 और हुई मौतों का कुल आंकड़ा 809 है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   8 Oct 2020 10:00 AM IST