मप्र में कोरोना के 917 नए मामले, फिर 14 मौतें

- मप्र में कोरोना के 917 नए मामले
- फिर 14 मौतें
भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में बीते 24 घंटों में 917 मरीज सामने आए हैं, वहीं 14 मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गया है। कुल मरीजों की संख्या 30134 हो गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 199 नए मरीज भोपाल में मिले हैं। मरीजों की कुल संख्या 5872 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में नए 74 मरीज मिले और यहां कुल संख्या 7132 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने से कोरोना से मौतों का आंकड़ा 844 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 308 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 164 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 20934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 8356 है।
Created On :   29 July 2020 11:00 PM IST