मप्र में 930 कोरोना मरीज बढ़े, और 23 मौतें
भोपाल, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 930 का इजाफा हुआ है, वहीं इसी अवधि में 23 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की संख्या 46 हजार 385 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा इंदौर में बना हुआ है। यहां कुल मरीजों की संख्या 10,049 हो गई है। यहां 245 नए मरीज सामने आए। दूसरी ओर, भोपाल में 92 मरीज बढ़ने से मरीजों की कुल संख्या 8462 हो गई है।
राज्य में बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1128 हो गई है। इंदौर में अब तक 34, भोपाल में 243 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी 10 हजार 232 है। अब तक 35 हजार 25 मरीज ठीक हो चुके हैं।
एसएनपी/एसजीके
Created On :   18 Aug 2020 1:00 AM IST