आगरा में कोविड के 98 नए मामले, कुल मामले 4 हजार के करीब

- आगरा में कोविड के 98 नए मामले
- कुल मामले 4 हजार के करीब
आगरा, 13 सितंबर (आईएएनएस)। ताज नगरी में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 98 नए मामलों में एक एसडीएम और चार पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि अब आगरा जिले में कुल मामलों की संख्या 3,933 हो गई है।
कुल मामलों में से 3,037 लोग ठीक हो चुके हैं और 113 रोगियों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार शाम को जगदीश पुरा इलाके में एक नई मौत का मामला सामने आया है, यहां 48 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई।
कुल मिलाकर, अब तक 1,47,555 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें 2.67 प्रतिशत मामले पॉजिटिव आए। वहीं 15 दिन पहले जिले में रिकवरी दर 80 फीसदी थी जो घटकर अब 77.22 फीसदी हो गई है।
इसी बीच शनिवार को फिर से शुरू हुईं विशेष ट्रेनें रविवार सुबह से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगीं हैं। नीट-यूजी 2020 परीक्षा में 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों के आने की उम्मीद है।
हालांकि ट्रेनों में केवल आरक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
वहीं ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर से जनता के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों ने कहा है कि भीड़ से बचने के लिए केवल 116 फोटोग्राफरों को ताज महल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। जबकि शहर में पंजीकृत फोटोग्राफरों की संख्या 464 है।
वहीं जिले के अधिकारियों को अभी भी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों का इंतजार है।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   13 Sept 2020 12:00 PM IST