बिहार में कोरोना के 983 नए मामले, रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा

- बिहार में कोरोना के 983 नए मामले
- रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा
पटना, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में शनिवार को कोरोना के983 नए मामले सामने आए।
इसके साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 1,86,690 तक पहुंच गई। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट अब 93़ 09 फीसदी हो गया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 983 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,86,690 पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,431 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,73,795 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 93़ 09 फीसदी तक पहुंच गया है।
बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 11,982 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 86,996 नमूनों की जांच हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 912 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 207 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 28,590 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 26,281 स्वस्थ हो चुके हैं।
एमएनपी/एसजीके
Created On :   3 Oct 2020 11:30 PM IST