ओडिशा में अबतक कोविड-19 से कुल 140 लोगों की मौत

- ओडिशा में अबतक कोविड-19 से कुल 140 लोगों की मौत
भुवनेश्वर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 10 नई मौतें होने की सूचना मिली है, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 140 हो गई है। यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।
इनमें से छह मौतें गंजाम जिले से, खुरदा जिले से दो और गजपति और सुंदरगढ़ जिलों से एक-एक मौत के मामले सामने आए हैं।
राज्य में बीते 24 घंटों में 1,376 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण की कुल संख्या 25,389 हो गई है।
नए मामलों में से 917 मामले क्वारंटीन सेंटर से दर्ज किए गए हैं, जबकि 459 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।
गंजाम जिले में सबसे अधिक 484 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद खुरदा (187), क्योंझर (103), कटक (75), और गजपति (74) का स्थान है।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 9,287 है, जबकि 15,928 व्यक्ति अब तक ठीक हो चुके हैं।
Created On :   26 July 2020 4:00 PM IST












