70 हजार मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 69 लाख के पार

After 70 thousand cases, total corona cases in India cross 69 lakhs
70 हजार मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 69 लाख के पार
70 हजार मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 69 लाख के पार
हाईलाइट
  • 70 हजार मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 69 लाख के पार

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 70,496 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

देश में फिलहाल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं, जबकि 59,06,069 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 964 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट 85.52 फीसदी हो गई है और मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 14,93,884 मामले सामने आ चुके हैं और 39,430 मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में एक दिन में 11,68,705 नमूनों की जांच की गई।

एसकेपी

Created On :   9 Oct 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story