कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर आगरा के डॉक्टरों ने जताई चिंता

Agra doctors express concern over serious patients of Kovid-19
कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर आगरा के डॉक्टरों ने जताई चिंता
कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर आगरा के डॉक्टरों ने जताई चिंता
हाईलाइट
  • कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर आगरा के डॉक्टरों ने जताई चिंता

आगरा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। आगरा में डॉक्टरों को लगता है कि कोविड-19 के गंभीर रोगियों की देखभाल के लिए एक समग्र ²ष्टिकोण की जरूरत है। वहीं शहर में मामलों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के चलते सरकारी चिकित्सा का पूरा बुनियादी ढांचा बेजा दबाव में है।

मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में आगरा में 148 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 938 हो गई है। वहीं कुल मामले 5,000 से बस दो कम हैं।

इस दौरान 3 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ के 3 कर्मचारियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

डॉक्टरों का कहना है कि कोविड समर्पित अस्पतालों में बिस्तरों की कमी अब भी है, हालांकि दवाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार हुआ है।

इस दौरान दैनिक आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन ने प्रतिबंध बढ़ाने की बजाय ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोलने की अनुमति दी। 1 अक्टूबर से ट्रेन और हवाई संपर्क में सुधार होने की संभावना है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर से यहां पर्यटन बढ़ सकता है।

हालांकि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और स्कूलों को फिर से खोलने के लिए अभी अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा अधिक मास में धार्मिक अनुष्ठान करने, मण्डलों और मंदिरों के फिर से खुलने की अनुमति भी नहीं दी गई है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   22 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story