आपके रिकार्डिग को स्वत: ही डिलिट कर देगा एमेजॉन इको

- आपके रिकार्डिग को स्वत: ही डिलिट कर देगा एमेजॉन इको
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। नई एलेक्सा और इको डिवाइस लॉन्च करने के बाद एमेजॉन ने एक अतिरिक्त प्राइवेसी कंट्रोल कंट्रोल लॉन्च किया है। इसके तहत इको डिवाइस स्वत: ही आपके रिकार्डिग्स को डिलिट कर देगा।
एलेक्सा प्राइवेसी (एमेजॉन) के निदेशक कार्तिक मित्ता ने कहा, अब आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका व्हाइस रिकार्डिग सेव किया जाए या नहीं। अगर आप नहीं चुनते हैं तो फिर एलेक्सा आपके अनुरोध पर इसे स्वत: ही डिलिट कर देगा।
इसके बाद पीछे के सभी सेव किए गए रिकार्डिग भी डिलिट किए जा सकेंगे।
रिकार्डिग डिलिट किए जाने के 30 दिनों के बाद भी आप एलेक्सा से अपने रिकार्डिग का ट्रांसक्रिप्ट मांग सकते हैं।
एक यूजर अपने व्वाइस रिकार्डिग को एक-एक करके दिन और महीने के हिसाब से भी डिलिट कर सकता है। यह काम एलेक्सा इनेबल्ड डिवाइस से हो सकेगा।
एमेजॉन ने रिकार्डिग डिलिट करने के लिए बहुत आसान उपाय निकाला है। यूजर को सिर्फ यह कहना है कि-एलेक्सा डिलिट एवरीथिंग आई हैव सेड-।
जेएनएस
Created On :   26 Sept 2020 6:00 PM IST