तमिलनाडु में अम्मा कोविड-19 होमकेयर योजना शुरू

Amma Kovid-19 Homecare Scheme launched in Tamil Nadu
तमिलनाडु में अम्मा कोविड-19 होमकेयर योजना शुरू
तमिलनाडु में अम्मा कोविड-19 होमकेयर योजना शुरू

चेन्नई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को अम्मा कोविड-19 होमकेयर योजना शुरू की है, जिसमें 2,500 रुपये के पैकेज वाली दवाइयां, पल्स ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर उन लोगों को बेचे जाएंगे जो होम क्वारंटाइन में हैं।

सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस योजना में एक पल्स ऑक्सीमीटर, एक डिजिटल थर्मामीटर, 14 फेस मास्क, हाथ धोने के लिए एक साबुन, पानी में मिश्रित हर्बल पाउडर, 60 हर्बल टैबलेट, 14 जिंक टैबलेट,14 मल्टी-विटामिन टैबलेट और एक कोविड -19 बुकलेट शामिल है।

पैकेज तमिलनाडु के गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध होगा।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   14 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story