कर्नाटक में एक और मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित

- कर्नाटक में एक और मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित
बैंगलुरू, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। वो अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, चूंकि मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं, मैं डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही क्वारंटीन में कुछ दिनों तक रहूंगा। घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुझमें कोरोनावायरस के लक्षण नहीं हैं।
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, उप मुख्यमंत्री गोविंद कोरजोल और सी.एन. अश्वथ नारायण सहित कई मंत्री कोरोनावायरस पॉजिटिव हो चुके हैं।
इसके अलावा सितंबर में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस, भाजपा और जेडी (एस) के 70 विधायक भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे जिसमें सदन में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया और कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार शामिल हैं।
एसकेपी
Created On :   6 Oct 2020 10:00 AM IST