उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Another minister of Uttar Pradesh Corona positive
उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।

मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, मैंने 15 अगस्त को अपना आरटीपीसीआर परीक्षण कराया था, जो नकारात्मक आया था। लेकिन, सोमवार रात को दोबारा हुए परीक्षण में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा, जो कोई भी मुझसे 16 से 18 अगस्त के बीच मिला हो, उसे अपना परीक्षण करवाना चाहिए।

अतुल गर्ग उत्तर प्रदेश के दसवें मंत्री हैं जिनका कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।

राज्य के दो मंत्री, कमल रानी वरुण और चेतन चौहान ने हाल ही में वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

इससे पहले राज्य के मंत्री बृजेश पाठक, डॉ.महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी, रघुराज सिंह और जय प्रताप सिंह का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है। अब वे सभी ठीक हो गए हैं।

एसडीजे/एसएसए

Created On :   18 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story