ओडिशा की एक और मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित

- ओडिशा की एक और मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित
भुवनेश्वर, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। ओडिशा के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ओडिशा की हैंडलूम और टेक्सटाइल मंत्री पदमिनी दियान कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।
मंत्री ने गुरुवार को खुद ही पुष्टि की कि वो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं और अपने घर पर क्वारंटीन में हैं।
उन्होंने अपील की है कि जो भी पिछले दिनों उनके करीब आए हैं वो या तो कोरोनावायरस के टेस्ट करा लें या अपने आप को अलग-थलग कर लें।
दियान ओडिशा की तीसरी मंत्री हैं जो कोरोनावायर से संक्रमित हुई हैं। इससे पहले श्रम मंत्री सुशांत सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री अरुण कुमार साहू भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक विधायक भी इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।
बता दें कि राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 522 हो गई है। बुधवार को 8 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।
एसकेपी
Created On :   3 Sept 2020 4:30 PM IST