ऐप्पल के सीईओ पहली बार बने अरबपति

Apple CEO becomes billionaire for the first time
ऐप्पल के सीईओ पहली बार बने अरबपति
ऐप्पल के सीईओ पहली बार बने अरबपति

सैन फ्रांसिस्को, 11 अगस्त (आईएएनएस)। ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने अरबपतियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। कूपटीर्नो स्थित इस आईफोन निर्माण कंपनी ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 184000 करोड़ डॉलर की पूंजी के साथ अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

कुक की कुल संपत्ति अब 100 करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है जिससे अब वह भी आधिकारिक रूप से अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

हालांकि एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस (18700 करोड़ डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स (12100 करोड़ डॉलर) और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (10200 करोड़ डॉलर) जैसे ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की दौड़ में शामिल होने के लिए कुक को अभी लंबा सफर तय करना है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुक सीधे 847,969 शेयरों के मालिक हैं और पिछले साल अपने वेतन के हिस्से के रूप में वह 12.5 करोड़ डॉलर की राशि अपने साथ घर ले गए हैं।

ऐप्पल अब 200000 करोड़ डॉलर की कीमत के साथ पहली कंपनी बनने के मील के पत्थर के काफी करीब है।

पिछले हफ्ते ऐप्पल ने सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको को पछाड़ कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   11 Aug 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story