उम्मीद से अधिक हो सकती है एप्पल आईफोन 12 की कीमत : रिपोर्ट

Apple iPhone 12 price may exceed expectations: report
उम्मीद से अधिक हो सकती है एप्पल आईफोन 12 की कीमत : रिपोर्ट
उम्मीद से अधिक हो सकती है एप्पल आईफोन 12 की कीमत : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • उम्मीद से अधिक हो सकती है एप्पल आईफोन 12 की कीमत : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। आईफोन सीरीज 12 के तहत ऐप्पल के चार नए डिवाइसों को लॉन्च करने की उम्मीद है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5जी फीचर वाले इस नए स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के बराबर नहीं रखी जाएगी क्योंकि इस बार इसके मैटेरियल कॉस्ट में 50 डॉलर तक का इजाफा हुआ है।

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में कुछ हद तक कमी लाने के लिए कंपनी बॉक्स में चार्जर और वायर वाले ईयरफोन को शामिल नहीं करेगी। ऐप्पल अलग से 20 वॉर्ट के चार्जर को बेच सकती है।

ऐप्पल के जानकार जॉन प्रॉसर ने हाल ही में दावा किया था कि आगामी 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत 649 डॉलर यानि कि 47772.99 रुपये से शुरू होगी, जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानि की 55134.00 रुपये के आसपास बैठ सकती है।

5.4 इंच वाले आईफोन की तरह 6.1 इंच वाले डिवाइस में भी 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा होगी और रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   20 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story