ब्रिटेन के शीर्ष कंपनियों वाले सूचकांक में एप्पल अव्वल

Apple topped the index of Britains top companies
ब्रिटेन के शीर्ष कंपनियों वाले सूचकांक में एप्पल अव्वल
ब्रिटेन के शीर्ष कंपनियों वाले सूचकांक में एप्पल अव्वल
हाईलाइट
  • ब्रिटेन के शीर्ष कंपनियों वाले सूचकांक में एप्पल अव्वल

लंदन, 3 सितंबर (आईएएनएस)। एप्पल के बाजार पूंजीकरण में 2,30,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज 100 इंडेक्स (एफटीएसई 100) में सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए आगे बढ़ गया है। एफटीएसई ब्रिटेन का सबसे बड़ा शेयर सूचकांक है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का बाजार मूल्य 2,30,000 करोड़ रुपये के आसपास है, जो एफटीएसई 100 में सभी कंपनियों के मार्केट कैप कुल 1,50,000 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।

एप्पल के शेयरों में भले ही बुधवार को फिर से गिरावट आई, लेकिन इस दिन ट्रेडिंग के अंत तक लंदन के शेयर सूचकांक में यह सबसे आगे रहा।

लोगों द्वारा कंपनी में निवेश को आसान बनाने के लिए अपने शेयरों को विभाजित करने के कंपनी के फैसले से एप्पल के शेयरों की मांग में तेजी आई।

एप्पल के निदेशक मंडल ने 31 अगस्त से फोर-वन स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी।

कोविड-19 महामारी का सामने करते हुए एप्पल ने पिछले महीने 2,000,00 करोड़ डॉलर तक की बाजार पूंजी के साथ अमेरिका की पहली कंपनी बनकर इतिहास रचा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Sept 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story