एप्पल वॉच सीरीज 6, वॉच एसई अब भारत में उपलब्ध

Apple Watch Series 6, Watch SE Now Available in India
एप्पल वॉच सीरीज 6, वॉच एसई अब भारत में उपलब्ध
एप्पल वॉच सीरीज 6, वॉच एसई अब भारत में उपलब्ध
हाईलाइट
  • एप्पल वॉच सीरीज 6
  • वॉच एसई अब भारत में उपलब्ध

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एप्पल वॉच सीरीज 6 और एप्पल वॉच एसई अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये डिवाइस एप्पल ऑनलाइन स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।

खासतौर पर भारत के लिए तैयार इंडिया स्टोर 23 सितम्बर को लाइव हुआ था। इस साइट पर एप्पल पर कई तरह के प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन सबसे ताजातरीन प्रॉडक्ट्स में एप्पल वॉच सीरीज 6, एप्पल वॉच एसई और आईपैड (आठवीं पीढ़ी) शामिल हैं।

एप्पल वॉच सीरीज 6 (जीपीएस) की कीमत 40,900 रुपये है जबकि एप्पल वॉच सीरीज 6 (जीपीएस एवं सेलुलर) की कीमत 49,900 रुपये है।

इसी तरह एप्पल वॉच एसई (जीपीएस) की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। इसमें एप्पल वॉच एसई (जीपीएस एवं सेलुलर) की कीमत 33,900 रुपये है।

जेएनएस

Created On :   1 Oct 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story