आईफोन 12 मिनी कहलाएगा एप्पल का सबसे छोटा आईफोन

Apples smallest iPhone will be called iPhone 12 Mini
आईफोन 12 मिनी कहलाएगा एप्पल का सबसे छोटा आईफोन
आईफोन 12 मिनी कहलाएगा एप्पल का सबसे छोटा आईफोन
हाईलाइट
  • आईफोन 12 मिनी कहलाएगा एप्पल का सबसे छोटा आईफोन

सैन फ्रांसिस्को, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। एप्पल सम्भवत: अगले महीने चार नए आईफोन लॉन्च करेगा और नए रिपोर्ट के मुताबिक उसका सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले वाला होगा और एप्पल ने इसे आईफोन 12 मिनी नाम दिया है।

आईफोन 12 के सबसे छोटे आकार के आईफोन की जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक इसो मिनी नाम दिया गया है और इसके अलावा 6.7 इंच वाले मॉडल को आईफोन 12 प्रो मैक्स तथा दो 6.1 इंच को मॉडल्स को आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो नाम दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल पहली बार अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले एप्पल ने आईपैड मिनी और आईपॉड मिनी लॉन्च किया था।

आईफोन 12 मिनी आकार में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा, जिसका आकार 5.8 इंच का है।

सभी चार फोन्स ओलेड डिस्प्ले से लैस होंगे और 5दी को सपोर्ट करेंगे।

जेएनएस

Created On :   26 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story