लगभग 80 लाख ब्रिटेनवासियों को झेलना होंगे सख्त कोरोना नियम

Around 8 million Britons will have to face strict Corona rules
लगभग 80 लाख ब्रिटेनवासियों को झेलना होंगे सख्त कोरोना नियम
लगभग 80 लाख ब्रिटेनवासियों को झेलना होंगे सख्त कोरोना नियम
हाईलाइट
  • लगभग 80 लाख ब्रिटेनवासियों को झेलना होंगे सख्त कोरोना नियम

लंदन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। वेस्ट मिडलैंड्स और स्कॉटलैंड के कई हिस्सों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से इजाफा होता देख ब्रिटेन की सरकार ने इन क्षेत्रों में नियमों को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है।

इस कारण इस क्षेत्र में रहने वाले तकरीबन 80 लाख लोगों को अगले कुछ दिनों तक सख्त कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।

ब्रिटेन की सरकार ने माना है कि अभी कोरोना को लेकर काफी बुरा समय है और इसी लिए नियमों के सख्ती से पालन का इंतजाम किया जा रहा है।

कोरोना नियमों की संख्ती के कारण लगभग 58 लाख लोग ऐसे होंगे, जो देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में अधिक सख्ती झेल रहे होंगे।

ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामले 367,592 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 41,712 हो गई है। यह आंकड़ा रविवार तक का है।

जेएनएस

Created On :   13 Sep 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story