एसेंचर ने भाष्कर घोष को बनाया चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर

By - Bhaskar Hindi |5 Oct 2020 3:31 PM IST
एसेंचर ने भाष्कर घोष को बनाया चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर
हाईलाइट
- एसेंचर ने भाष्कर घोष को बनाया चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर
न्यूयार्क, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेज कम्पनी-एसेंचर ने सोमवार को कहा कि उसने भाष्कर घोष को अपना चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर बनाया है।
घोष इस पद पर साइमन इवेस का स्थान लेंगे, जो अब कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर (यूके एंड आयरलैंड) बनाए गए हैं। घोष 1 जनवरी, 2021 को अपना पद ग्रहण करेंगे।
ओली बेंजेक्राइ यूके और आयरलैंड में एसेंचर प्रबंध निदेशक और चेयरमैन पर पर बने रहेंगे।
जेएनएस
Created On :   5 Oct 2020 9:01 PM IST
Tags
Next Story