गेमिंग लैपटॉप के 40 फीसदी मार्केट शेयर पर आसुस की नजर

Asus eyes 40% market share of gaming laptop
गेमिंग लैपटॉप के 40 फीसदी मार्केट शेयर पर आसुस की नजर
गेमिंग लैपटॉप के 40 फीसदी मार्केट शेयर पर आसुस की नजर

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पीसी गेमिंग के क्षेत्र में अपने प्रीमियम पेशकश के साथ ताइवान की कंपनी आसुस की नजर इस साल के अंत तक भारत में गेमिंग लैपटॉप के मार्केट में 40 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल करने पर है। गुरुवार को कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी सूचना दी।

कंपनी ने देश में साल 2020 की पहली तिमाही के दौरान 32.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ पीसी गेमिंग के क्षेत्र का नेतृत्व किया और आरओजी जेफायरस जी 14 लैपटॉप के हालिया लॉन्च के साथ आसुस की योजना आने वाले समय में इसी तरह के उत्पादों को पेश करने की है और कंपनी उभरते गेमिंग मार्केट में बड़ा दांव लगाने की ओर अग्रसर है।

आसुस इंडिया के सिस्टम बिजनेस ग्रुप में कंज्यूमर और गेमिंग पीसी के बिजनेस हेड अर्नोल्ड सु ने आईएएनएस को बताया, जी14 एक शानदार डिवाइस है और हमारे लिए यह साल का हीरो प्रोडक्ट है। देश में लॉन्च करने के लिए हमारे और भी कई गेमिंग लैपटॉप और अन्य लैपटॉप हैं।

इनमें से कुछ के सुपर हाई-एंड ग्राफिक्स के साथ आने की संभावना है जबकि कुछ में पैनटोन-वेरिफाईड्यूल कलर एक्यूरेट डिस्प्ले के फीचर हो सकते हैं और कुछ में इन दोनों के ही होने की संभावना है।

सु ने कहा, ड्यूल-स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप भी इस पूरे नए डिजाइन और उपयोगी अपग्रेड का हिस्सा है। यह अपनी सीमाओं के विकास के बारे में है।

आईएनएस

Created On :   6 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story