व्हाट्सअप पर जल्द ही आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर

Authentication feature coming soon on WhatsApp
व्हाट्सअप पर जल्द ही आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर
व्हाट्सअप पर जल्द ही आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर
हाईलाइट
  • व्हाट्सअप पर जल्द ही आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। व्हाट्सअप के एक नए फीचर बायोमेट्रिक स्कैनिंग सपोर्ट पर काम करने की बातें सामने आ रही हैं, जिससे वेब पर इसका उपयोग और भी अधिक सुरक्षा के साथ किया जा सकेगा।

वेबसाइट व्हाट्सअप बीटाइंफो के मुताबिक, कंपनी ने अलग से एक टीम बना रखी है, जो इसे और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करती है।

इस रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया, इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सअप को ओपन करना होगा और अपने कंप्यूटर पर इसे खोलने के लिए फिंगरपिंट्र को स्कैन करने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

व्हाट्सअप वेब पर लॉगिन करने की यह प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक सुरक्षित होने के साथ ही तेज भी होगी।

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस फीचर में फेस अनलॉक सपोर्ट को भी शामिल किया जाएगा या नहीं, जो 3डी फेस अनलॉक द्वारा समर्थित होगा।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   18 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story