बांग्ला फिल्मकार राज चक्रवर्ती व पूर्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव
कोलकाता, 17 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्ला फिल्मकार राज चक्रवर्ती सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, कोरोना जांच की मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब मैं होम क्वारंटीन हो गया हूं।
चक्रवर्ती ने कहा कि उनके पिता हाल ही अस्पताल में भर्ती थे। उनकी दो बार जांच हुई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई।
उन्होंने कहा, मेरे परिवार के बाकी लोग भी कोविड-19 जांच कराएंगे।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के पूर्व पर्यटन मंत्री व मालदा जिले से ताल्लुक रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णेंदु नारायण चौधरी भी सोमवार को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
तृणमूल नेता भी चिकित्सीय निगरानी में होम क्वारंटीन हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि परिवार के सदस्य चौधरी को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराने की योजना बना रहे हैं।
एसजीके-एसकेपी
Created On :   17 Aug 2020 6:00 PM IST