भारतपे ने सुहैल समीर को समूह अध्यक्ष नियुक्त किया

BharatPay appointed Suhail Sameer as Group President
भारतपे ने सुहैल समीर को समूह अध्यक्ष नियुक्त किया
भारतपे ने सुहैल समीर को समूह अध्यक्ष नियुक्त किया

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस) मर्चेंट फिनटेक स्टार्ट-अप भारतपे ने गुरुवार को सुहैल समीर को समूह अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, सीईओ और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ मिलकर समीर पर संगठन, व्यापारी नेटवर्क, व्यापार और राजस्व के निर्माण की पूरी जिम्मेदारी होगी।

इस बारे में समीर ने कहा, समीर एक टॉप-क्लास पेशेवर ऑपरेटर हैं और चाहे व्यवसायों का निर्माण करना रहा हो या संगठनों का प्रबंधन करना रहा हो, उनके पास एक उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है।

आईआईएम-लखनऊ और डीसीई के पूर्व छात्र समीर भारतपे के पहले समूह अध्यक्ष हैं। साथ ही सभी चीफ एक्सपीरियंस अधिकारी (सीएक्सओ) उन्हें रिपोर्ट करेंगे।

समीर ने आगे कहा, भारतपे वर्तमान कोविड -19 माहौल में और भी मजबूती से उभरा है, इसकी बाजार में दोगुनी हिस्सेदारी है, जो सच में उल्लेखनीय है। मैं बेस्ट क्लास इकोनॉमिक्स के साथ केटेगरी-लीडिंग व्यवसाय बनाने के लिए भारतपे टीम और अशनीर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   13 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story