भारतपे ने ध्रुव धनराज को सीओओ बनाने की घोषणा की

By - Bhaskar Hindi |14 Oct 2020 1:31 PM IST
भारतपे ने ध्रुव धनराज को सीओओ बनाने की घोषणा की
हाईलाइट
- भारतपे ने ध्रुव धनराज को सीओओ बनाने की घोषणा की
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मर्चेट पेमेंट नेटवर्क भारतपे ने बुधवार को ध्रुव धनराज बहल को अपने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा की।
अपनी नई भूमिका में, बहल ग्राहक सहायता, डिप्लाॉइमेंट्स-क्यूआर, स्वाइप और कार्ड, केवाईसी, ऋण वितरण और लीड जेनरेशन ऑपरेशन की अगुवाई करेंगे।
भारतपे के सह-संस्थापक और सीईओ अशनीर ग्रोवर ने कहा, हम बेहतरीन प्रदर्शन संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्रतिभा हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है और हम टीम में बेहतर प्रदर्शन करेन वाले की सराहना करने और उसे आगे बढ़ाने में यकीन रखते हैं।
इस साल जनवरी में भारतपे में शामिल होने से पहले, बहल रोडजन में मुख्य व्यवसाय अधिकारी थे ।
उन्होंने एयरटेल पेमेंट्स बैंक और पेटीएम में भी काम किया है।
वीएवी/एसजीके
Created On :   14 Oct 2020 7:01 PM IST
Tags
Next Story