बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 1. 45 लाख , रिकवरी रेट 88 फीसदी

- बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 1. 45 लाख
- रिकवरी रेट 88 फीसदी
पटना, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,45,861 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 1,727 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 संक्रमितों की मौत हुई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,727 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,45,861 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,965 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,28,376 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिकवरी रेट 88. 01 फीसदी तक पहुंच गई है।
बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,734 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,50,483 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 750 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 220 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 83, पूर्वी चंपारण में 73, गोपालंगज में 40, कटिहार में 58, मधुबनी में 67, मुजफ्फरपुर में 126, पूर्णिया में 98, सहरसा में 64 तथा सारण में 54 संक्रमितों की पहचान हुई है।
एमएनपी/आरएचए
Created On :   5 Sept 2020 8:00 PM IST












