बिहार : कोरोना संक्रमण के मामले घटे, मुक्ति की दर बढ़ी

Bihar: Corona infection cases fall, rate of discharge increases
बिहार : कोरोना संक्रमण के मामले घटे, मुक्ति की दर बढ़ी
बिहार : कोरोना संक्रमण के मामले घटे, मुक्ति की दर बढ़ी

पटना, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। इस बीच, संक्रमितों के स्वस्थ होने मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिससे राज्य में रिकवरी रेट 83़ 74 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

बिहार के लोगों के लिए यह राहत की खबर है कि एक ओर जहां पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है, वहीं रिकटवरी रेट (संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार द्वारा तत्परता से समुचित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, मंगलवार तक बिहार का रिकवरी रेट 83़ 74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।

इधर, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को 75,385 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल जांच की संख्या 25 लाख 70 हजार 097 है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, कंटेनमेंट जोन, बाढ़ राहत कैंप, सामुदायिक रसोई आदि में जांच की गति तेज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83़ 74 फीसदी हो गई। एक दिन पूर्व यह दर 82़ 15 फीसदी थी, जबकि 15 अगस्त को स्वस्थ होने की दर 67़ 39 फीसदी थी। पिछले 10 दिनों में 16़37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 10 अगस्त को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 65़ 43 प्रतिशत थी, जबकि एक अगस्त को यह दर 65़ 08 प्रतिशत था।

इधर, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से नीचे लुढ़ककर 1़ 91 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि 20 अगस्त को पॉजिटिविटी रेट 2़ 27 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 15 अगस्त को राज्य में 1,13,498 नमूनों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 3,536 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। उस दिन पॉजिटिविटी रेट 3.1 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 31 जुलाई को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 13.1 फीसदी दर्ज की गई थी।

एमएनपी/एसजीके

Created On :   26 Aug 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story