बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, 68 हजार हुए चंगा

Bihar: Number of corona patients crosses 1 lakh, 68 thousand healed
बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, 68 हजार हुए चंगा
बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, 68 हजार हुए चंगा

पटना, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 3,536 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,906 हो गई है। बिहार में अब तक 68,675 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य बुधवार को 3,536 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,01,906 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 1,13,498 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 16,12,250 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 515 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,368 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 68,675 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67़ 39 प्रतिशत है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 493 मामले सामने आए, जिससे राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 16,366 तक पहुंच गई। अब तक बेगूसराय में 3,955, भागलपुर में 3,974, नालंदा में 3,673, पूर्वी चंपारण में 3,395, रोहतास में 3,590 व सारण में 3,172 संक्रमित पाए गए हैं।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 32,715 सक्रिय मरीज हैं।

एमएनपी/एसजीके

Created On :   15 Aug 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story