भाजपा सांसद रीता बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव एसजीपीजीआई में भर्ती

BJP MP Rita Bahuguna admitted to Corona positive SGPGI
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव एसजीपीजीआई में भर्ती
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव एसजीपीजीआई में भर्ती
हाईलाइट
  • भाजपा सांसद रीता बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव एसजीपीजीआई में भर्ती

लखनऊ, 3 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आईएएनएस को बताया कि उनके गले में दिक्कत और हल्का बुखार होंने के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है।

गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, भूपेन्द्र चौधरी, डा़ धर्मेश, मंत्री मोहसिन रजा की भी कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आ चुकी है। वहीं वायरस के कारण सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान अपनी जान गंवा चुके हैं।

विकेटी/एएनएम

Created On :   3 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story