बोल्सोनारो का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया

- बोल्सोनारो का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया
ब्रासीलिया, 26 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने घोषणा की है कि 7 जुलाई को पहली बार कोरोना पॉजिटिव होने के 2 हफ्ते बाद उनका परीक्षण निगेटिव आया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे अलवोरदा पैलेस में नाश्ता करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फोटो में वह हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के एक बॉक्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। वह अपने ठीक होने के लिए इस मलेरिया-रोधी दवा को क्रेडिट दे रहे हैं, जिसने वैज्ञानिक सबूतों की कमी के बाद भी प्रभावी नतीजे दिए हैं।
बोल्सनारो ने बताया कि 7 जुलाई को कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के बाद वे अलवोरदा पैलेस में आइसोलेशन में थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 18 दिनों में उनके चार बार कोविड -19 परीक्षण किए गए जिनमें से तीन बार रिजल्ट पॉजिटिव रहे।
वर्तमान में ब्राजील कोरोनावायरस मामलों और मौतों की संख्या में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।
रविवार तक देश में कुल 23,94,513 संक्रमण और 86,449 मौतें दर्ज की गईं।
प्रकोप बढ़ने के बावजूद बोल्सोनारो ने तर्क दिया था कि वायरस से ज्यादा नुकसान क्षेत्रीय लॉकडाउन से हो रहा है जो कि अर्थव्यवस्था पर हानिकारक प्रभाव डाल रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया पर आतंक और डर फैलाने का आरोप भी लगाया था।
Created On :   26 July 2020 12:00 PM IST












